देश में एक और एयरलाइंस कंपनी दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है.

देश में एक और एयरलाइंस कंपनी दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है. दरअसल वाडिया ग्रुप की एयरलाइंस गो फर्स्ट ने मंगलवार को एनसीएलटी में वॉलंटरी इंसॉल्वेंसी प्रोसीडिंग्स के लिए आवेदन दे दिया है. इसी बीच गो फर्स्ट की सभी उड़ान कल और परसों यानी 3 और 4 मई 2023 को रद्द कर दी गई है.गो फर्स्ट एयरलाइंस के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन को इस फैसले की जानकारी दी है .ऐसे में जिन हवाई यात्रियों ने इन 2 दिन के लिए कंपनी का टिकट बुक कराया है उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वही नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार संकटग्रस्त गो फर्स्ट एयरलाइंस की हर संभव मदद कर रही है.