बजरंग दल की चंडीगढ़ ईकाई ने कांग्रेस से ₹100 करोड़ के हर्जाने की मांग की है

कर्नाटक में सत्ता में आने पर बैन लगाने की बात करने वाले कांग्रेस के घोषणा पत्र लिखकर राज्य में घमासान मचा हुआ है. अब बजरंग दल की चंडीगढ़ ईकाई ने इस मामले में कांग्रेस को मानहानि का नोटिस भेजा है .संगठन ने ₹100 करोड़ के हर्जाने की मांग की है. बजरंग दल चंडीगढ़ के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे को भेजे गए नोटिस में कहा कि कांग्रेस ने बजरंग दल के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है .विश्व हिंदू परिषद ने भी इस नोटिस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस पार्टी को विश्व स्तर पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने की कीमत चुकानी होगी.