मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पेट में सोना छिपाकर लाए एक यात्री को Arrest कर लिया है

विदेशों से भारत आने वाले तस्कर अक्सर ड्रग स्मगलिंग के लिए अनोखे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं .ऐसा ही एक मामला बीते दिनों देखने को मिला .मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पेट में सोना छिपाकर लाए एक यात्री को arrest कर लिया है .दरअसल मुंबई एयरपोर्ट पर इंतजार अली नाम का यात्री अपने पेट में सोना छुपा कर लाया था. कस्टम विभाग को शक था कि आरोपी के पास अवैध तरीके से लाए गए गोल्ड है .लेकिन अधिकारियों को उसके पास छुपाया गया गोल्ड नहीं मिल पा रहा था. कड़ी पूछताछ और जांच के दौरान आरोपी इंतजार ने प्लास्टिक की पन्नी में बंद सोने के साथ टुकड़े निगलने की बात कबूल कर ली. फिर मल के रास्ते उसके पेट में छुपाए गए सोने के सभी  टुकड़ों को बरामद किया गया.