एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है. पायलट 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है

नागर विमानन महानिदेशालय ने एयर इंडिया पर बड़ी कार्रवाई की है .दुबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में पायलट की एक लेडीस फ्रेंड के कॉकपिट में आने की घटना पर जुर्माना लगाया गया है. आरोप है कि फ्लाइट कैप्टन ने अपनी एक महिला मित्र को कॉकपिट में आने की इजाजत दी थी. डीजीसीए ने बड़ी लापरवाही माना और जांच के बाद इसे मामले को सुरक्षा ,संवेदनशील से जोड़कर देखा .डीजीसीए ने बताया कि एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है. पायलट 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है .जबकि को पायलट को चेतावनी दी गई है.