बिगेस्ट पर्वत रोही अस्मिता धोरजी ने 39 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की सफलता हासिल की

बिगेस्ट पर्वत रोही अस्मिता धोरजी ने 39 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की सफलता हासिल की. अस्मिता 23 मई की सुबह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने में सफल रही. झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली अस्मिता दोरजी ने 3 अप्रैल को अपनी यात्रा शुरू की थी. इससे पहले 13 मई 2022 को अस्मिता दर्जी ने क्लेम एंट्री ऑक्सीजन के बिना दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत पर चढ़ने की प्रयास किया था, जो अनुभवी पर्वतारोहियों के बीच एक दुर्लभ उपलब्धि थी दो जी ने 30 सितंबर 2022 को सप्लीमेंट्री ऑक्सीजन के बिना माउंट मानस्लू पर चढ़ाई की और ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय महिला बनी.