RESERVE DAY के दिन भी अगर मैच नहीं हुआ तो मैच KON जीतेगा, कौन बनेगा चैंपियन

RESERVE DAY के दिन भी अगर मैच नहीं हुआ तो मैच KON जीतेगा, कौन बनेगा चैंपियन. आइए हम आपको बताते हैं, आई पी एल 2023 का फाइनल 28 मई को होना था परंतु बारिश के कारण मैच डरते हो क्या और आप 29 मई को या मैच खेला जाएगा. बारिश के कारण यही फाइनल सोमवार को शिफ्ट हो गया. कौन सी टीम बनेगी चैंपियन हम आपको बताते हैं, आईपीएल के नियमों के अनुसार किसी भी मैच के परिणाम के लिए कम से कम 10 ओवर का खेल होना जरूरी है, जिसके तहत दोनों टीमें पांच पांच और खेल सके यदि यह संभव नहीं हो पाता है तो फिर मैच का परिणाम सुपर ओवर से निकलेगा, लेकिन यदि सुपर ओवर भी नहीं संभव नहीं हो पाया, तो जो टीम लीग चरण में शीर्ष पर थी उसे चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा, इसका मतलब गुजरात टाइटन लगातार दूसरा खिताब जीत लेगा.