जैकलीन के साथ-साथ सुकेश के टारगेट पर तीन और बॉलीवुड अभिनेत्रियां सारा अली खान, भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर

200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का नाम जुड़ा था। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में नया खुलासा हुआ है। जैकलीन के साथ-साथ सुकेश के टारगेट पर तीन और बॉलीवुड अभिनेत्रियां थीं। सुकेश चंद्रशेखर के साथ अब सारा अली खान, भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर का नाम भी जुड़ रहा है। सुकेश ने तीनों अभिनेत्रियों को महंगे तोहफे देने की कोशिश की थी। यह भी सामने आया है कि जान्हवी को सुकेश की पत्नी ने 18 लाख रुपये भी दिए थे। बताया जा रहा है कि सुकेश ने 21 मई को सारा अली खान को व्हाट्सएप किया था। मैसेज में सुकेश ने सारा को अपना नाम सूरज रेड्डी बताया था। जिसके बाद उसने सारा अली खान को गाड़ी गिफ्ट करने की इच्छा जाहिर की थी। उसने सारा को यह भी बताया कि गिफ्ट देने के लिए सुकेश की सीईओ मिसेज ईरानी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मिसेज ईरानी की सारा से बात नहीं हो सकी। सुकेश ने सारा अली खान को लंबे समय तक मैसेज किए और उन्हें गिफ्ट्स ऑफर करता रहा। ईडी में मामला सामने आया तो सारा ने ईडी को एक लेटर भेजा था, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने ठग सुकेश से गिफ्ट्स लेने से इनकार कर दिया था लेकिन सुकेश के बार-बार मैसेज के कारण सारा ने चॉकलेट का बॉक्स भेजने को कहा। जिसके बाद सुकेश ने चॉकलेट के साथ सारा को लाखों की घड़ी भेज दी थी।भूमि पेडनेकर को भी सुकेश की ओर से गिफ्ट्स देने के लिए अप्रोच किया गया था। भूमि से संपर्क करने वाली पिंकी ईरानी ने खुद को एचआर बताया था। जिसमें उन्होंने भूमि को गाड़ी गिफ्ट्स करने की बात कही थी। सुकेश ने भूमि से फोन पर भी बात की थी। सुकेश ने खुद को सूरज बताया था। हालांकि, भूमि ने ईडी को बताया है कि उन्होंने सुकेश से कोई गिफ्ट नहीं लिया है। वहीं श्रीदेवी की बेटी और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर से सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल ने संपर्क किया था। जान्हवी को सुकेश की ओर से 18 लाख रुपये दिए गए थे। बताया जा रहा है कि यह पैसा सुकेश ने दिल्ली के बिजनेसमैन की पत्नी से हड़पा था। वहीं 19 जुलाई 2021 को जान्हवी सुकेश और लीना के कहने पर बेंगलुरु उनके सलून का उद्घाटन करने पहुंची थी। सलून के उद्घाटन करने पर जान्हवी को 18 लाख रुपये दिए गए थे।