केदारनाथ धाम में स्थापित हुआ 6 टन का ओम चिन्ह

केदारनाथ धाम में स्थापित हुआ 6 टन का ओम चिन्ह. जी हां आपको बता दे, केदारनाथ धाम की भव्यता को चार चांद लगाने के लिए मंदिर परिसर में से 60 कुंटल यानी 6 टन ओम सिंह की आकृति स्थापित हो गई है. मंदिर परिसर से 300 मीटर आगे 5 टन की भगवान शिव की प्रतिमा के आगे से स्थापित किया गया.  कांस्य के ओम सिंह को गुजरात के कलाकारों ने तैयार किया गया है.