अमेरिका के Texas में कथित रूप से पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने की वजह से हजारों में मछलियां बहकर समुद्र तट पर आ गई

अमेरिका के Texas में कथित रूप से पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने की वजह से हजारों में मछलियां बहकर समुद्र तट पर आ गई. अधिकारी लैरेन जॉनसन के अनुसार जब गर्मियों में तापमान बढ़ता है तो मछलियों का मरना आम बात है .अगर पानी में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं होती है तो मछलियां सांस ले नहीं पाती .क्वीनटाना बीच काउंटी पार्क के अधिकारियों का कहना है कि वे इतनी बड़ी संख्या में मछलियों के अकाल मौत मरने पर बड़े दुखी है.