पीएम मोदी के आगमन पर, भोपाल में कुछ इलाकों पर, आवागमन प्रतिबंधित रहने का अनुमान

सुबह से शाम बदला रहेगा ट्रैफिक मध्यप्रदेश में, भोपाल का मालवाहक भारी व्यवसायिक अनुमति प्राप्त वाहन आवश्यक अनुसार सुबह से शाम तक, रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क चौराहा तक ट्रैफिक प्रतिबंधित रह सकता है. इसी तरह रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा कमला पार्क, रेट घाट, वीआईपी रोड, लालघाटी गांधी, नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क चौराहा तक आवागमन प्रतिबंधित रहने का अनुमान लगाया गया है.

सभी प्रकार के वाहनों का सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक और बोर्ड ऑफिस चौराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा तक आवागमन बंद रहेगा. बोर्ड ऑफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविंदपुरा टर्निंग आईएसबीटी बस स्टैंड, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 5 का उपयोग कर सकेंगे, मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविंद विहार कॉलोनी से एम्स अस्पताल हबीबगंज नाका होते हुए, आवागमन कर सकेंगे, मोतीलाल नेहरू स्टेडियम कार्यक्रम के लिए डायवर्शन व्यवस्था सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लागू रहेगी. सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्ग बोर्ड ऑफिस चौराहे से जेल मुख्यालय सेंट्री की ओर लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर रोशनपुरा से गांधी पार्क चौराहे की ओर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.