आज रात दिखेगा 2023 का पहला सुपरमून

आज रात दिखेगा 2023 का पहला सुपरमून. साल 2023 का पहला सुपरमैन 3 जुलाई को रात्रि में आकाश में दिखाई देगा. यह सुपरमून चमकीला होगा क्योंकि इस दौरान चंद्रमा की पृथ्वी से दूरी 3,61,934 किलोमीटर की होगी. जबकि सामान्य था दूरी 3,08,900 किलोमीटर की होती है. वहीं जुलाई के सुपरमून को BUCK MOON कहते हैं क्योंकि नर हिरण के सींग ओं का विकास सामान्यता इसी दौरान होता है.