आईआईटी ने बनाया भारतीय सेना के लिए सुसाइड ड्रोन.

आईआईटी ने बनाया भारतीय सेना के लिए सुसाइड ड्रोन. आईआईटी कानपुर ने भारतीय सेना के लिए आत्म घाटी ड्रोन बनाया है यानी सुसाइड ड्रोन खास बात यह है, कि इसे दुश्मन का रडार पकड़ ही नहीं सकता अगले 6 महीने में इसका टारगेट डिस्ट्रक्शन फेरों का संभव है कि इस परीक्षण में सेना के अधिकारियों को शामिल किया जाए. ताकि उनकी क्षमता का प्रदर्शन हो सके इस ड्रोन में 6 किलोग्राम वजनी हथियार यानी विस्फोटक लगाया जा सकता है और यह 100 किलोमीटर की रेंज तक दुश्मन के अड्डे पर हमला कर सकता है.