अगर जरूरत पड़ी तो यूक्रेन में क्लस्टर बम का इस्तेमाल करेगा रूस

अगर जरूरत पड़ी तो यूक्रेन में क्लस्टर बम का इस्तेमाल करेगा रूस, 1 साल से अधिक होने के बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच में जंग जारी है और खत्म होने का नाम नहीं ले रही. अमेरिका से यूक्रेन को क्लस्टर बम मिलने के बाद तनाव बढ़ता दिख रहा है, युद्ध के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि अपने इरादे साफ कर दिए हैं, उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि रूस के पास क्लस्टर बमों का पर्याप्त भंडार है, अगर यूक्रेन में रुचि सेनाओं के खिलाफ ऐसे हथियारों का इस्तेमाल किया तो हम इसका इस्तेमाल करने से परहेज नहीं करेंगे.