ज्ञानवापी सर्वे को हाईकोर्ट इलाहाबाद हाई कोर्ट की मंजूरी मिल गई है

ज्ञानवापी सर्वे को हाईकोर्ट इलाहाबाद हाई कोर्ट की मंजूरी मिल गई है. मुस्लिम पक्ष ने बोला सुप्रीम कोर्ट जाएंगे आपको बता दें कि ज्ञानवापी सर्वे को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी है और हरी झंडी दिखा दी है. कोर्ट के आदेश के बाद मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करने को तैयार हो गया है. वहीं हाईकोर्ट के आदेश के समर्थन में हिंदू पक्ष भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच रहा है. हिंदू पक्ष की तरफ से याचिकाकर्ता राखी सिंह ने कोर्ट में कैविएट दाखिल किया है. उन्होंने अपना पक्ष सुने बिना मुस्लिम पक्ष की अपील पर कोई आदेश ना देने की मांग की है, मुस्लिम पक्ष 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट जा सकता है.