मोदी सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए लैपटॉप और कंप्यूटर की आयात पर बैन लगाया

मोदी सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए लैपटॉप और कंप्यूटर की आयात पर बैन लगाया. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया और लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर बैन लगा दिया है. यह Ban एच एस एन 8741 कैटेगरी के तहत देश में आने वाले प्रोडक्ट पर लगाया गया है. इसमें अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर वाले कंप्यूटर सर्वर भी शामिल है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि प्रबंधित प्रतिबंधित किए गए. इन सामानों के आयात के लिए वैध लाइसेंस लेना जरूरी होगा. सरकार ने इसे मेक इन इंडिया पर जोर देते हुए इस पर बैन लगाया है.