राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पास हो गया पक्ष में 131 वोट करे, तो विरोध में पड़े 102 वोट.

राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पास हो गया पक्ष में 131 वोट करे, तो विरोध में पड़े 102 वोट. दिल्ली सेवा बिल सोमवार को राज्यसभा में पास हो गया. बिल के पक्ष में 131 वोट पड़े और विपक्ष में 102 वोट. सदन में आम आदमी पार्टी , Congress के अलावा विपक्षी गठबंधन इंडिया के सभी दलों ने बिल का जोरदार विरोध करा. दिल्ली अध्यादेश से जुड़े बिल का को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में पेश करें. जिसका ब्रिज जनता दल पार्टी यानी BJD और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन करा. इसके बाद अरविंद केजरीवाल काफी ज्यादा नाराज दिखाई दिए और उन्होंने पर बीजेपी पर टिप्पणी भी कर डाली.