Chat Gpt बनाने वाली कंपनी दिवालिया होने की दहलीज पर आ गई है

Chat Gpt बनाने वाली कंपनी दिवालिया होने की दहलीज पर आ गई है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में क्रांति लाने वाली Chat Gpt के साथ अलग तरह का समस्या सामने आ रही है. इस कन्वेंशनल को बनाने वाली कंपनी के सामने दिवालिया होने का खतरा मंडरा रहा है. खबर के अनुसार कंपनी की कमाई मामूली है, जबकि उसका हर रोज का खर्च करोड़ में है.