‘द कश्मीर फाइल्स’पूरी फिल्म देखने एक बाद सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है

 देश में इन दिनों फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और कांग्रेस के नेताओं ने पूरा शो बुक करके देखा है. फिल्म देखने के लिए सीएम भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के साथ कई कैबिनेट मंत्री और कांग्रेसी नेता मैग्नेटो मॉल पहुंचे थे. पूरी फिल्म देखने एक बाद सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है.दरअसल कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी फिल्म को लेकर सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला और फिल्म के डायरेक्टर और सेंसर बोर्ड को भी आड़े हाथ लिया है. सीएम ने कहा कि पिक्चर आधी अधूरी है, पूरा सच नहीं बताया गया है, कोई संदेश देने की कोशिश नहीं की गई, केवल हिंसा को दिखाया गया है. सीएम बघेल ने कहा कि कश्मीर में जो आतंकवादी घटनाएं हुई उस पर बनाई गई फिल्म है. जिसमें एक परिवार की घटना है.सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म के डायरेक्टर पर सवाल उठाया. सीएम ने कहा कि इस फिल्म में भी कोई समाधान नहीं दिखाया गया. जब कोई फिल्म बनाते हैं किसी समस्या को उठाते हैं. डायरेक्टर समाधान भी बताते हैं, लेकिन डायरेक्टर ने समाधान नहीं बताया केवल एक लेक्चर दिया गया है. द कश्मीर फाइल्स में निश्चित रूप से हिंसा दिखाई गई है. किसी बच्चे के मन में अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा. हम लोग भी देखें तो दिमाग बोझिल हो गया. सीएम ने कहा कि लगातार गोली, हिंसा, विभत्स दृश्य दिखाया गया है. इसके अलावा सेंसर बोर्ड पर सीएम भूपेश बघेल बोले कि सेंसर बोर्ड की तो आजकल कोई महत्व रहा नहीं है. किस पिक्चर को दिखाना है? किस को नहीं दिखाना है? उसके बारे में कोई कमेंट करने का औचित्य रहा नहीं है. सीएम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग इस फिल्म से यह राजनीति करना चाहते हैं, इसके माध्यम से 2024 की तैयारी कर रहे हैं. बहुत गलत दिशा में देश को ले जाने वाली बात है. उस समस्या का समाधान ढूंढना जाना चाहिए. कश्मीरी पंडितों को वापस बसाने के लिए भारत सरकार ने कुछ नहीं किया और उनको जो पेंशन मिलता है उसमें कोई वृद्धि नहीं की गई. सीएम आगे कहा कि इस फिल्म में उस प्रकार की संदेश देने की कोशिश की गई है, लेकिन मुझे लगता है वह सफल नहीं होंगे.