दक्षिणी ध्रुव पर पहुंची सूरज की रोशनी, चांद पर सुबह हो गई है.

दक्षिणी ध्रुव पर पहुंची सूरज की रोशनी, चांद पर सुबह हो गई है. जी हां आपको बता देगी चंद्रयान-3 के कैलेंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान के दोबारा एक्टिव होने की खबर किसी भी वक्त आ सकती है. इसकी वजह है कि चांद पर बुधवार यानी 20 अगस्त को ही सूर्योदय की शुरुआत हुई . अब शुक्रवार यानी 20 सितंबर साउथ पोल रीजन के शिव शक्ति पॉइंट जहां चंद्रयान-3 के लैंडर और रोवर स्लीप मोड में है. वहां रोशनी पहुंचने लगी है. अगर बैटरी खराब नहीं हुई है, तो चार्ज होने लगेगी तब इसमें दोबारा कम्युनिकेशन स्थापित हो जाएगा.