आखिर क्या है इजराइल और फिलिस्तीन का विवाद

आखिर क्या है इजराइल और फिलिस्तीन का विवाद. हम आपको बताते हैं, मध्य पूर्व के इलाके में यह संघर्ष वर्षों से चला रहा है, यहां वेस्ट बैंक Gaza पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है. फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर हक जाता है. वही इजरायल जेरूसलम से अपना दावत छोड़ने को राजी नहीं है, इजराइल और मिस्र के बीच में गाजा पट्टी है. इस पर फिलहाल हमास का कब्जा है. यह इजरायल विरोधी समूह है. सितंबर 2005 में इजरायल ने गाजा पट्टी से अपनी सेना वापस बुला ली थी. 2007 में उसने इस इलाके पर कई प्रतिबंध लगा दिए. उधर फिलिस्तीन का कहना है कि वेस्ट बैंक और  गाजा  पट्टी में स्वतंत्रता फिलीस्तीन राष्ट्र की स्थापना हो.