नवदुर्गा की पावन पर्व पर भोपाल में इस बार लगी है शानदार झांकियां, केदारनाथ धाम से लेकर बद्रीनाथ धाम तक…..

नवदुर्गा की पावन पर्व पर भोपाल में इस बार लगी है शानदार झांकियां. केदारनाथ धाम से लेकर बद्रीनाथ धाम तक एक से बढ़कर एक झांकी दिखाई दे रही है, भोपाल में आपको बता दे महालक्ष्मी मंदिर की भी झांकी बनाई गई है. भोपाल में इसके साथ ही काशी विश्वनाथ की झांकी भी आपको भोपाल में देखने को मिल सकती है, हम बताते हैं कि यह झांकियां कहां-कहां पर आपको मिलेगी. सबसे पहले कोल्हापुर का महालक्ष्मी मंदिर यह आपको Bittan मार्केट पर मिलेगा, जो की जय मां वैष्णो दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा बनाया गया है, इसकी लागत कीमत 65 से 70 लख रुपए बताई जा रही है. इसके बाद बात करते हैं न्यू मार्केट में स्थित अयोध्या का श्री राम मंदिर जो की 45 से 50 लाख की लागत में बना है. इसे न्यू मार्केट व्यापारी दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा बनाया गया है, इसके बाद बात करते हैं तीसरी काशी विश्वनाथ मंदिर की जो कि आपको विजय मार्केट बरखेड़ा में मिलेगी. जो की दुर्गा उत्सव समिति विजय मार्केट बरखेड़ा द्वारा बनाया गया है. इसकी लागत 30 लख रुपए से अधिक बताई जा रही है. इसके बाद है बात है करते हैं बद्रीनाथ धाम की, बद्रीनाथ धाम आपको मिलेगा इंद्रपुरी में, और इसकी लागत कीमत बनाई गई है 22 लख रुपए . अब आपको बात ले चलते हैं दोस्तों केदारनाथ धाम की ओर केदारनाथ धाम की झांकी बनाई गई है 10 नंबर पर, जो की नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा बनाई गई है, इसकी लागत 20 लख रुपए से अधिक की बताई जा रही है.