बीजेपी आज यानी 11 नवंबर को खुलेगी एमपी के लोगों के लिए वादों का पिटारा.

बीजेपी आज यानी 11 नवंबर को खुलेगी एमपी के लोगों के लिए वादों का पिटारा. जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे संकल्प पत्र में. मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. बीजेपी से पहले कांग्रेस ने 17 अक्टूबर कोई घोषणा पत्र जारी कर दिया था, आपको बता दे की बीजेपी दरअसल शनिवार को दोपहर 12:30 बजे बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करेगी. बीजेपी का यह संकल्प पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में जारी होगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा और संकल्प पत्र समिति के संयोजन मालिया शनिवार को दोपहर 12:30 बजे कुशा भाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में संकल्प पत्र का विमोचन करेंगे.