वर्ल्ड कप फाइनल के लिए 19 नवंबर काफी ज्यादा खास दिन है

वर्ल्ड कप फाइनल के लिए 19 नवंबर काफी ज्यादा खास दिन है. आईए जानते हैं कैसे, मुकाबले की शुरुआत 12:30 बजे इंडियन एयर फोर्स के 10 मिनट के Air शो से होगा. इस दौरान IAF की सूर्य किरण टीम स्टेडियम के ऊपर कर्तव्य दिखाएंगे. इसकी कोई फीस नहीं ली जाएगी.

 परेड ऑफ चैंपियन के तहत पहली बार वर्ल्ड कप के विजेता कप्तानों को मैच के दौरान सम्मानित किया जाएगा. इनको बीसीसीआई सम्मानित करेगी सारे कप्तानों को पूर्व विजेता.

 आईसीसी Mens क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ उनके विजई लम्हों की 20 सेकंड की Reel बड़ी स्क्रीन पर चलाई जाएगी. 

भारत के मशहूर संगीतकार प्रीतम की लाइव परफॉर्मेंस होगी. इस दौरान करीब 500 डांसर भी स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे.

 मैच के बाद वर्ल्ड चैंपियंस की ताजपोसी की जाएगी, साथ ही 1200 ड्रोन रात में मनमोहन आकृतियां बनाएंगे, इसके बाद आतिशबाजी करी जाएगी.