अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी की कुल नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर हो गई है इसके साथ ही वह दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए हैं.नेटवर्थ में 2.44 बिलियन डॉलर के इजाफे के साथ अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की ब्लूमबर्ग की लिस्ट में 10वें स्थान पर पहुंचे हैं. वहीं, 100 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अडानी सेंटीबिलियनेयर्स क्लब (Centibillionaires Club) में शामिल हो गए हैं. 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वाले व्यक्तियों को सेंटीबिलियनेयर कहा जाता है. अडानी की नेटवर्थ (Adani Net Worth) में इस साल अब तक 23.5 बिलियन डॉलर का इजाफा हो चुका है. लिस्ट में शामिल सभी लोगों में अडानी की संपत्ति में इस साल सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के प्रमुख मुकेश अंबानी अब ब्लूमबर्ग के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं वह एशिया और भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) 99 बिलियन डॉलर आंकी गई है इस साल में अब तक अंबानी के नेटवर्थ में 9.03 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है ब्लूमबर्ग की लिस्ट के अनुसार, Tesla के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. उनकी कुल संपत्ति 273 बिलियन डॉलर आंकी गई है इसके बाद Amazon के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) का स्थान आता है. उनकी कुल संपत्ति 188 बिलियन डॉलर है. 

One thought on “अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं

Comments are closed.