मोहन यादव की सरकार ने कई दिनों के इंतजार के बाद बटवारा कर दिया है सीटों का

मोहन यादव की सरकार ने कई दिनों के इंतजार के बाद बटवारा कर दिया है सीटों का. मुख्यमंत्री दोनों डिप्टी सीएम और 28 मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए गए हैं. आपको बता दे की, मंत्रियों के विभागों के आवंटन पर चर्चा करी गई थी  पहले दिल्ली में अमित शाह, जेपी नड्डा से. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने पास सामान्य, प्रशासन, जेलगृह मंत्रालय, जय औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन जनसंपर्क नर्मदा घाटी विकास विमानखनिज साधन लोक सेवा प्रबंधन प्रवासी भारतीय विभाग अपने पास रखे हैं. इसके अलावा ऐसे सभी विभाग जो किसी अन्य मंत्रीना सेप गए हो वह भी कम के पास ही रहेंगे. आई बताते हैं, किसको कौन सा विभाग दिया गया है,

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को वित्त, वाणिज्य योजना एवं सांख्यिकी विभाग दिया गया है. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग दिया गया है. कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय विकास और आवास संसदीय कार्य मंत्री दिया गया है.प्रहलाद पटेल को पंचायत और ग्रामीण विकास श्रम मंत्रालय दिया गया है.