BGMI को भारत में बैन कर दिया गया है.

BGMI को भारत में बैन कर दिया गया है. बीजीएम आई यानी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया जिसके कारण युवाओं में भारत में हड़कंप मच गया है. दरअसल BHMI को गूगल प्ले स्टोर से अचानक हटा दिया गया है. यह खबर भारत के नौजवानों के लिए निराशाजनक हो सकती है. दरअसल एंड्रॉयड और IOS यूजर्स इस गेम को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. अब भारत में इससे पहले गूगल प्ले स्टोर से PUBG को बैन कर दिया गया था जिसके बाद इसकी जगह BGMI ने ले ली. आप इस गेम को भी बैन कर दिया गया है खबरों से पता चला है कि भारत की यह चाइनीस ऐप भारत में डाटा लीक कर रहा था, भारत से इसी के चलते इस चाइनीस गेम BGMI को भारत से बैन कर दिया गया है. BGMI को भारत में बैन करने के लिए चीन सबसे ज्यादा जिम्मेदार है.