BSNL को BBNL के साथ मर्ज किया जा सकता है

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL का मर्जर होने जा रहा है। इस बात को इसी महीने हरी झंडी दिखाई जा सकती है। खबरों के अनुसार, ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कंपनी पिछले काफी समय से घाटे में चल रही है। BSNL को BBNL के साथ मर्ज किया जा सकता है। बता दें कि BBNL एक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क कंपनी है। इस कंपनी को वर्ष 2012 में स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) के तहत बनाया गया था। इस कंपनी का काम यह है कि ये सभी टेलिकॉम कंपनियों को बिना किसी परेशानी के इंटरनेट एक्सेस देती है।देखा जाए तो BSNL के पास काफी लंबा ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क मौजूद है। कंपनी के पास पहले से ही 6.8 लाख किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क मौजूद है। इसके बाद जब दोनों कंपनियों का विलय हो जाएगा तो BSNL को 5.67 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर दिया जाएगा।BSNL के मैंनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन पीके पुरवार ने कहा कि सरकार ने बीबीएनएल और बीएसएनएल के विलय के लिए पहले ही नीतिगत निर्णय ले लिया था और यह प्रक्रिया 31 मार्च से पहले पूरी होने वाली थी। साथ ही कहा, “बीबीएनएल का बीएसएनएल में विलय होने जा रहा है। इसका मतलब है कि भारत में किए जा रहे भारतनेट के सभी काम बीएसएनएल के पास आएंगे। सरकार ने यह नीतिगत निर्णय लिया है।बता दें कि दूरसंचार लाइसेंस एग्रीमेंट्स के अनुसार, टेलिकॉम कंपनियों को टेलिकॉम सर्विसेज की बिक्री करने के लिए अपने रेवन्यू से 8 फीसद लाइसेंस फीस का भुगतान करना प़ड़ता है। इसमें 5 फीसद USOF को जाता है। BBNL और BSNL के विलय के साथ, यह फंड – जो वर्तमान में 60,000 करोड़ रुपये के करीब है – बीएसएनएल के पास जाने और राज्य द्वारा संचालित टेल्को को इसके संकट से बाहर निकलने में मदद कर सकता है।

One thought on “BSNL को BBNL के साथ मर्ज किया जा सकता है

Comments are closed.