BYJUS के सीईओ के नाम पर जारी हुआ समन

बाईजूस के सीईओ के नाम पर जारी हुआ समन. और यह समन जारी किया है एनसीपीसीआर ने. उन पर आरोप लगाए कि छात्रों के शोषण और गलत तरीके से कोर्स वह बेचने का आरोप लगाया उन पर. जी आपको बता दें कि, बाईजू रविचंद्रन जो की सीईओ है इस कंपनी के. और एक कंपनी BYJUS को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग यानी NCPCR ने समन जारी कर दिया है. आयोग ने कुछ मीडिया रिपोर्टों को संज्ञान में लेते हुए बायजू रविंद्रन को यह SUMMON जारी किया है. इन रिपोर्टों में आरोप लगाया गया है कि, बाईजूस अपने कोर्सों को गलत तरीके से बेचकर छात्रों का शोषण कर रही है. जी हां आपको बता दें, रिपोर्ट में अभी जिक्र किया गया था कि कंपनी ग्राहकों को कर्ज लेकर कोर्स खरीदने के लिए बुला रही है. और इनको उसका पैसा कस्टमर के जाने पर रिफंड नहीं किया जा रहा. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि BYJUS को कथित तौर पर बच्चों के माता-पिता इस मामले में कई शिकायतें मिली थी लेकिन उन्होंने उनके बारे में कुछ नहीं किया.