CBSE बारहवीं 2022 का रिजल्ट हुआ जारी, दो लड़कियों ने बनाए 100 परसेंट

सीबीएसई 2022 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है इसमें दो लड़कियों ने 500 में से 500 अंक हासिल करें. मतलब 12वीं में 100% आया है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चों में खुशी देखने को मिली. नोएडा की युवाक्षी विग् ने  परीक्षा में पूरे 500 नंबर हासिल करें. आपको बतला दे कि बोर्ड ने टॉपर्स की आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं करी है, मगर अपने स्कूल के आधार पर युवाक्षी टॉपर बनी है. आपको यह भी बता दें कि बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की तान्या सिंह ने भी पूरे 500 अंक हासिल करें. नोएडा निवासी युवती तान्या सिंहदिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा है. जिन्होंने टॉपर बन के पूरे जिले का नाम रोशन किया. युवाक्षी ने बताया कि 1 दिन में 6 घंटे पढ़ती थी, 12वीं में उसके विषय हिस्ट्री, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी और पेंटिंग था. भविष्य में साइकोलॉजी की प्रोफेसर बनना चाहती हैं.वही तान्या सिंह ने बताया कि वह यूपीएससी क्लियर करना चाहती हैं. इस बार 12वीं के रिजल्ट 2022 में कुल pass 92.71%  है, जिसमें लड़कियों का pass 94.54%  है और लड़कों का pass 94.54%  है.