Chandrayaan-3 की लॉन्चिंग से पहले इसरो वैज्ञानिकों ने वेंकटेश मंदिर में करी पूजा

Chandrayaan-3 की लॉन्चिंग से पहले इसरो वैज्ञानिकों ने वेंकटेश मंदिर में करी पूजा. भारत का मिशन चंद्रयान 3 शुक्रवार यानी कल लांच के लिए तैयार है. 14 जुलाई को चंद्रयान मिशन में कोई चूक ना हो, इसके लिए इसरो ने विशेष उपाय किए हैं. सफल चंद्र मिशन के लिए ज्यादा इंजन कई सुरक्षा उपाय और चंद्रमा पर एक बड़े लैंडिंग स्थल को सुनिश्चित किया गया है. कल chandrayaan-3 दोपहर लगभग 2:00 बज के 2:35 मिनट पर उड़ान भरेगा. यह chandrayaan-2 का फॉलोअप मिशन है. जिसकी सितंबर 2019 में सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते क्रैश लैंडिंग हुई थी. इसरो के वैज्ञानिक वेंकटेश मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद मांगा.