Elon Musk की कंपनी Neuralink बुरी तरह से फंस चुकी है

Elon Musk की कंपनी Neuralink बुरी तरह से फंस चुकी है. आपको बता दें कि, Elon Musk की कंपनी Neuralink पर हजार से ज्यादा जानवरों को मारने का अपराध लगा है. जी आपको बता दें कि, अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों ने पशु कल्याण कानूनों के संभावित उल्लंघन को लेकर Elon Musk चिकित्सा उपकरण कंपनी Neuralink की जांच शुरू कर दी है. कंपनी के कर्मचारियों ने पशु परीक्षणों के बारे में सूचना दी थी. जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि, एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 2018 में प्रयोगों के बाद से करीब 1500 से ज्यादा पशुओं को मार डाला है. ट्विटर के मालिक और विश्व के सबसे धनी व्यक्ति एलोन मस्क इंसान के दिमाग में चिप लगाने वाली कंपनी को लेकर कई दावे कर रहे हैं . हालांकि जानवरों की मौत की कुल संख्या से या जरूरी नहीं है कि मस्की कंपनी नियमों का उल्लंघन कर रही हो, लेकिन यह संख्या संख्या काफी अधिक है. दरअसल Neuralink इनकॉरपोरेशन एक मस्तिष्क प्रत्यारोपण यानी ब्रेन इन प्लांट विकसित कर रहा है. और कंपनी जल्दी मनुष्य के दिमाग में Chip लगाने का ट्रायल करने वाली है. जिससे मस्तिष्क रोगों से पीड़ित के इलाज में मदद मिलेगी. Elon Musk की कंपनी Neuralink  उन कई समूहों में से एक है, जो मस्तिष्क को कंप्यूटर से जोड़ने का काम कर रही है.