IIT मद्रास में 5जी कॉल की सफल टेस्टिंग की

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को आईआईटी मद्रास में 5जी कॉल की टेस्टिंग की। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि पूरा नेटवर्क भारत में ही डिजाइन और डेवलप (Made In India 5G) किया गया है। इसकी जानकारी खुद अश्विनी वैष्णव ने दी। उन्होंने 5जी नेटवर्क पर वीडियो कॉल करते हुए वहां मौजूद पत्रकारों को भी कॉल दिखाई। उन्होंने कहा कि आईआईटी मद्रास की टीम पर सभी को गर्व है, जिन्होंने 5जी टेस्ट पैड डेवलप किया। इससे पूरे 5जी डेवलपमेंट ईकोसिस्टम और हाइपरलूप इनीशिएटिव को एक बड़ा मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि हाइपरलूप इनीशिएटिव को रेल मंत्रालय की तरफ से पूरी मदद मिलेगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- ‘भारत में विकसित 4G और 5G नेटवर्क, प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने का प्रयास है।’