IMF चेतावनी दी है कि AI के चलते दुनिया खतरे में है, 40-60% नौकरियां खतरे में है

IMF चेतावनी दी है कि AI के चलते दुनिया खतरे में है, 40-60% नौकरियां खतरे में है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने दुनिया को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरे के बारे में बताएं. आईएमएफ का अनुमान है कि दुनिया की 40% की नौकरियां AI के चलते खतरे में पढ़ने वाली है. विकसित देशों पर इसका असर 60 % देखने को मिलेगा.