JioMart के यूजर अब Whatsapp पर शॉपिंग कर सकेंगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक मीटिंग 29 अगस्त को होस्ट करी गई. जहां कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 5G के साथ साथ ढेरों अनाउंसमेंट करी. इस खास मौके पर जियो और Meta ने भी मिलकर एक ऐलान किया है. दोनों कंपनियों ने बताया है कि व्हाट्सएप चैट पर जिओमार्ट आ रहा है. इसका मतलब है कि जिओमार्ट के यूजर अब व्हाट्सएप पर शॉपिंग कर सकेंगे. जियो ने कहा कि सुविधा के माध्यम से भारत के वह यूजर भी जिओमार्ट पर शॉपिंग कर सकेंगे जिन्होंने पहले कभी ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करी है. जिओमार्ट और व्हाट्सएप के कोलैबोरेशन से यूजर चैट ऐप के जरिए ही जिओमार्ट पर खरीदारी कर सकेंगे. आपको व्हाट्सएप पर ही जिओमार्ट की पूरी किराना लिस्ट दिखाई दी जाएगी. इसमें आप चैट ऐप को छोड़े बिना ही कोर्ट में आइटम ऐड कर पाएंगे इसके बाद पेमेंट करके खरीदारी पूरी कर सकेंगे.