Meta यानी फेसबुक ने 10,000 कर्मचारियों को फिर से नौकरी से निकाला

Meta यानी फेसबुक ने 10,000 कर्मचारियों को फिर से नौकरी से निकाला. जी हां भारी मंदी का दौर चल रहा है अमेरिका में ऐसा देखने में प्रतीत हो रहा है. फेसबुक की पैरंट कंपनी Meta एक बार फिर छटनी करने जा रही है. कंपनी ने अब 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है. Meta ने पिछले साल 11,000 से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी से निकाला था. मैदान एक ब्लॉक पोस्ट में इस चटनी की जानकारी दी है. साथ ही इसके लिए माफी मांगी है. मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बताया कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में 5000 और कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है. यानी कि हम कह सकते हैं फेसबुक कंपनी अपने मुनाफे पर ज्यादा ध्यान दे रही है और कर्मचारियों को कुछ कमाई मिले या ना मिले उस पर ध्यान नहीं दे रही है.