Mukesh Ambani ने साथ काम करने वाले शख्स को 1500 crore 22 मंजिल की इमारत भेंट की है

एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार और रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries Limited) के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने साथ काम करने वाले शख्स को बुलंदियों पर ही नहीं पहुंचाया अपितु उसकी वफादारी और काम के प्रति लगन को देखते हुए ऐसा गजब का तोहफा दिया है कि, जिसने भी सुना वो हैरान रह गया। मुकेश अंबानी ने उन्हें तोहफे में मुंबई शहर के सबसे महंगे इलाके में 22 मंजिला इमारत दी है। ये खुश नसीब शख्स भी कोई आम नहीं हैं बल्कि अंबानी के दाएं हाथ माने जाते हैं। इनका नाम हैं मनोज मोदी, जो लंबे समय से अंबानी के साथ काम कर रहे हैं।आरआईएल के चेयरमेन और सीएमडी मुकेश अंबानी ने मनोज मोदी को मुंबई के नेपियन सी रोड पर जो 22 मंजिल की इमारत भेंट की है उसकी कीमत भी होश उड़ाने वाली है। इस इमारत की कीमत 1500 करोड़ रुपए बताई जा रही है और इसका नाम क्रिस्टेनेड वृंदावन है।मनोज मोदी को उपहार में मिले इस बंगले की छत पर इनफाइनाइट स्विमिंग पूल मानो ऐसा प्रतीत होता है जैसे छत पर ही अरब सागर उछाल मार रहा हो। मुंबई के सबसे महंगे आवासों में से एक पूरा बंगला 1.7 लाख स्क्वायर फीट से अधिक जगह में फैला है। वहीं इसके इंटीरियर का काम तलती एंड पार्टनर्स एलएलपी को सौंपा गया है। पूरी इमारत में लगने वाला फर्नीचर इटली से मंगवाया गया है।इस अद्भुत इमारत में मनोज मोदी अपने पूरे परिवार के साथ रहेंगे। इमारत की हर मंजिल को उनके परिवार के सदस्यों के अनुरूप बनाया गया है। इस इमारत की 14वीं मंजिल पर मोदी का आॅफिस होगा और 15वीं मंजिल में मेडिकल हाउस होगा जिसमें आईसीयू सेट-अप भी रहेगा साथ ही इसी मंजिल परएक पूजा कक्ष होगा। इमारत की 7 मंजिले केवल पार्किंग के लिए होगी। इसके अलावा अन्य मंजिलों पर अत्याधुनिक गेमिंग सुविधाएं, पार्टी रूम, फॉर्मल मीटिंग एरिया, स्पा सेंटर के साथ ही एक थिएटर भी है जिसमें सभी लोग परिवार समेत मनोरंजन का आनंद ले सकेंगे।अंबानी ने मनोज मोदी को जो बंगला गिफ्ट किया है उसकी सुरक्षा और परिवार की देखभाल के लिए करीब 175 लोगों का स्टाफ होगा। पूरी इमारत की सुरक्षा के लिए इजराइल की कंपनी का डिजाइन किया गया हाई टेक सिक्योरिटी सिस्टम भी लगाया गया है।