NCLT ने पिरामल एंटरप्राइजेज और फार्मा बिजनेस को दी डीमर्जर की मंजूरी

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी एनसीएलटी ने पिरामल एंटरप्राइजेज और फार्मा बिजनेस को दी डीमर्जर की मंजूरी. और इसके कॉर्पोरेट ढांचे के सरलीकरण को मंजूरी दे दी है. पीरामल समूह के बोर्ड ने अक्टूबर 2021 में उद्यमों के फार्मा व्यवसाय के डी मर्जर और कॉर्पोरेट संरचना के सरलीकरण को पहले ही मंजूरी दे दी थी. एनसीईआरटी के आदेश ने अब दो अलग-अलग सूचीबद्ध संस्था यानी पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड और पिरामल फार्मा लिमिटेड के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है. यह खुलासा स्टॉक एक्सचेंज के ई फाइलिंग में हुआ है. पिरामल एंटरप्राइजेज के चेयरमैन अजय पीरामल ने कहा कि माननीय एनसीएलटी से हमारे फार्मा बिजनेस के डिमर्ज और कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर का सरलीकरण एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.