Twitter के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी भारत में वेरीफाइड सर्विस शुरू कर दिया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी भारत में वेरीफाइड सर्विस शुरू कर दिया है. बुधवार को फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का संचालन करने वाली सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने इसकी सूचना दी .कंपनी की ओर से दी गई सूचना के अनुसार फेसबुक इंस्टाग्राम के वेरिफिकेशन के ₹699 प्रति महीने चुकाना होगा. अभी यह सर्विस सिर्फ मोबाइल यूजर्स को मिलेगी आने वाले दिनों में मेटा इसे वेब पर भी लेकर जाएगी.