Vodafone-idea के CEO रविंद्र ठक्कर ने पद से इस्तीफा दिया.

Vodafone-idea के प्रबंधक निदेशक और सीईओ रविंद्र ठक्कर ने सीईओ पद से इस्तीफा दिया. वह जल्द ही अपना पद छोड़ देंगे हालांकि वह एक गैर कार्यकारी डायरेक्टर के रूप में कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे. कंपनी ने बताया है कि अक्षय मुद्रा नए सीईओ वोडाफोन आइडिया के होंगे. खराब हालात से गुजर रहे दूरसंचार ऑपरेटर vodafone-idea के सीईओ रविंद्र टक्कर का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. इसके बाद नए सीईओ अक्षय मुद्रा आ जाएंगे. रविंद्र टक्कर पिछले 3 साल से सीईओ है. आपको यह भी बता दें कि कुछ समय पहले ही सरकार ने फैसला किया था कि वह कर्ज में डूबे टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया में 33% से जारी रखेगी और यह पूरी प्रक्रिया जल्दी पूरी हो जाएगी. कंपनी की बैलेंस शीट सुधरने के बाद सरकार वोडाफोन आइडिया में अपनी हिस्सेदारी को कम कर लेगी.