Zomato के दीपिंदर गोयल ने दान किए 700 करोड़ रुपए

जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने बड़ी घोषणा करते हुए 700 Cr रुपए के ESOP को जोमैटो फ्यूचर फाउंडेशन को दान करने का फैसला किया। उन्होंने ईमेल के जरिए ये जानकारी दी और कहा कि इम्पलॉइज़ स्टॉक ऑप्शन प्लान्स की वेस्टिंग के बाद प्राप्त हुए 700 करोड़ रुपए वो दान कर रहे हैं। ये रकम जोमैटो के डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। आपको बता दें कि जोमैटो अपने डिलीवरी पार्टनर और उनके परिवार के लिए कई योजनाएं चलाता है। इस रकम का इस्तेमाल उन योजनाएं के विस्तार में किया जाएगा।

जोमैटो फाउंडेशन कंपनी में लंबे वक्त से डिलीवरी पार्टनर्स के तौर पर जुड़े कर्मचारियों के परिवार और उनके बच्चों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। ZOMATO फाउंडेशन इन कर्मचारियों के दो बच्चों की पढ़ाई के लिए 1 लाख तक की सहायता रकम उपलब्ध करवाता है। ये मदद उऩ डिलीवरी पार्टनर्स को मिलती है, जो कंपनी में 10 साल का समय बिता चुके हैं। उनके बच्चों की पढ़ाई के खर्च के लिए ये रकम इस्तेमाल की जाएगी। वहीं डिलीवरी पार्टनर्स की बेटियों को 12वीं और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए कंपनी प्रोत्साहित करती है और उन्हें स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाती है।